बॉलीवुड क महानायक कहे जाने वाले श्री अमिताभ बच्चन जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चाहने वाले प्रशंसकों और पुरे देशवासियों की तरफ से ढेर सारी बधाइयाँ !
बॉलीवुड के महानायक का जन्म 11 अक्टूबर 1942 उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में में हुआ था ! इनके एनर्जी को देख के लगता नहीं कि अमिताभ जी आज 76 वर्ष के हो गये है ! आज पूरा इंडिया के लिए प्रेरणा है अमिताभ बच्चन जी !
इन्होने अपने कर्रिएर की शुरुवात 1969 में की.शुरवात में इन्हे स्ट्रगल करनी पड़ी और धीरे धीरे समय के साथ अपने अभिनय से लोकप्रियता हासिल किये और इन्हें बॉलीवुड के महानायक के रूप में जाना जाने लगे ! इन्होने अपने करियर में कई सारे पुरस्कार जीते है और इनके नाम सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का रिकॉर्ड है! जिनमें अमिताभ बच्चन जी के नाम 3 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और 12 फिल्मफेयर अवार्ड शामिल है !
3 जून 1973 को इन्होने अभिनेत्री जया भादुड़ी से विवाह किया.और इनके 2 बचे श्वेता और अभिषेक हुए ! अमिताभ बच्चन जी लोकप्रिय टेलीविज़न शो कौन बनेगा करोडपति के होस्ट है !
“हैप्पी बर्थडे अमिताभ बचन सर सदा हंसते मस्कुराते राहिये और स्वस्थ रहे !”

ConversionConversion EmoticonEmoticon